कैनेडा में सिख वकील ने ब्रिटिश क्वीन की फोटो सामने शपथ लेने से किया इंकार
एडमोंटन (अल्बर्टा )
एडमोंटन (अल्बर्टा ) में एक पंजाबी वकील प्रभजोत सिंह वरिंग ने इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ के कानून के तहत शपथ लेने से इंकार करते हुए कहा कि यह उनके अधिकारों का उल्लंघन है।
ज्ञात हो कि यहां कानून की पढ़ाई करने के बाद वकील बने प्रभजोत सिंह ने एक अमृतधारी सिख होने कारण इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ की तस्वीर के सामने शपथ लेने से इनकार कर दिया था । वकील प्रभजोत ने कहा कि वह महारानी के सामने शपथ लेकर अपने पेशे में नहीं जाना चाहते।