जाने वाली है बच्चों की आंखों की रोेशनी, इसलिए उन्हें दुनिया घुमा रहे माता-पिता
टोरंटो
कैनेडा में रहने वाली एक दंपति अपने चार बच्चों के साथ वर्ल्ड टूर करने के लिए निकली है। पढ़ने में यह भले ही अच्छा लग रहा है, लेकिन दंपति शौक से नहीं बल्कि मजबूरी के कारण वर्ल्ड टूर पर निकली है।
दरअसल, दंपति के चार बच्चों में से तीन को रेटिनाइटिल पिगमेंटोसा नाम की एक बीमारी है। इसके कारण उनकी आंखों की रोशनी कभी भी जा सकती है, इसलिए माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे पूरी दुनिया देख लें।