अगले महीने थी मूसेवाला की शादी: कैनेडा में रह रही संगरूर की लड़की से हो चुकी सगाई
टोरंटो
मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की अगले महीने शादी होनी थी। इससे पहले ही मानसा के गांव जवाहरके में उन्हें गोलियों से भून दिया गया। मूसेवाला की सगाई संगरूर के संघरेड़ी गांव की युवती से हुई थी। युवती इस वक्त कैनेडा में रहती है। जो वहां की परमानेंट सिटीजन है। 2 साल पहले रिश्ते की बात पक्की हुई थी।