36 सालों बाद कैनेडा ने किया फुटबॉल विश्वकप के लिए क्वालीफाई, उरुग्वे और इक्वाडोर भी जाएंगे कतर
टोरंटो
कैनेडा की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने 36 सालों के बाद फीफा पुरुष फुटबॉल विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उत्तरी अमेरिकी महाद्वीप के देशों की असोसिएशन कॉनकैसफ के क्वालिफिकेशन के एक अहम मैच में जमैका को 4-0से हराकर टीम ने इस साल नवंबर-दिसंबर में कतर में होने वाले विश्वकप के में जगह बनाई। आखिरी बार साल1986 में मेक्सिको में हुए फुटबॉल विश्व कप में कैनेडा की टीम खेली थी। अब करीब 4 दशकों के बाद विश्व कप में पहुंचने पर टीम के फैंस में जश्न का माहौल है।