अब दो सालों तक देश में संपत्ति नहीं खरीद पाएंगे विदेशी, कनाडा के राष्ट्रपति ने लिया बड़ा फैसला
ओटावा
कनाडा में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे विदेशी लोगों की यह इच्छा पूरी नहीं हो सकती है। दरअसल कनाडा के राष्ट्रपति ने घर खरीदने के मामले में एक बड़ा फैसला किया है। पोएम ट्रूडो ने रविवार से दो साल विदेशियों के घर खरीदने पर पाबंदी लगा दी है। कनाडा के स्थानीय लोगों को घर उपलब्ध कराने को लेकर सरकार ने ऐसा कदम उठाया है। हालांकि इस नए अधिनियम में कई अपवाद भी हैं। जैसे कि शरणार्थियों और स्थायी निवासियों (जो नागरिक नहीं हैं) को घर घरीदने की इजाजत है। इसके अलावा, यह प्रतिबंध केवल शहर के आवासों पर लागू है। इसके अलावा रेक्रीऐशनल कॉटेज जैसी मनोरंजक संपत्तियों को खरीदने पर कोई रोक नहीं लगाया गया है।