Canada: कनाडा में युकोन क्षेत्र के 10वें प्रमुख बनेंगे भारतीय मूल के रंज पिल्लई, 14 जनवरी को लेंगे शपथ
ओटावा
युकोन लिबरल पार्टी के नेता रंज पिल्लई 14 जनवरी को कनाडा के एक प्रांत के दसवें प्रमुख के रूप में शपथ लेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश में एक प्रांत (युकोन) का नेतृत्व करने वाले वाले वह दूसरे भारतवंशी राजनेता होंगे।
पार्टी ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि पिल्लई की जड़े केरल से जुड़ी हैं। उनको 8 जनवरी को सर्वसम्मति से युकोन लिबरल पार्टी का नेता चुना गया। रिपोर्ट के मुताबिक, 7 जनवरी को नामांकन बंद होने तक पिल्लई एकमात्र उम्मीदवार थे।