बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन का हर कोई दीवाना है । ऐश की अदाओं ने लाखों नहीं बल्कि करोड़ों को दीवाना बनाया है । ऐश हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करके आई है । ऐश्वर्या यूं तो खुद को लाइमलाइट से दूर रखने की कोशिश करती हैं । अक्सर मीडिया से भी ऐश दूरियां बनाकर ही रखती है । लेकिन अब ऐश्वर्या अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया से जुड़ गई है । जी हां, ब्यूटी क्वीन का इस्टाग्राम पर शानदार तरीके से आखिरकार डेब्यू हो चुका है ।