बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हैं. उन्होंने लॉकडाउन के दिनों में पैदल चलकर घर जाने को मजबूर प्रवासी (Migrant Workers मजदूरों की मदद की है. सोनू सूद ने इन मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए मुंबई से अलग-अलग राज्यों के लिए न सिर्फ बस सेवा चलाई बल्कि राज्यों से बाकायादा परमीशन भी ली है. वहीं उनके ट्विटर एकाउंट पर देखें तो कई मजदूरों मे उन्हें सोशल मीडिया के जरिए धन्यवाद कहा है और दुआएं भी दी हैं. इसके अलावा उन्हें सरकार से भी भी तारीफें मिली हैं. वहीं अब सोनू सूद के नेक कामों को लेकर कुछ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इसे लेकर लंबा पोस्ट लिखा है.
सोनू सूद को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम चर्चाएं चल रही हैं इस बीच इंडस्ट्री से कई सेलेब्रिटीज ने भी उनकी तारीफें की हैं. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर सोनू के लिए पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'एक सुपरहीरो सामने आकर बिना थके काम कर रहा है ताकी उसके देश के जरूरतमंद नागरिक अपने घरों को सुरक्षित पहुंच सकें. ये एक खूबसूरत, निस्वार्थ काम है, जिसके जरिए हजारों लोगों के दुख कम हो रहे हैं. आपने जो उदाहरण सामने रखा है वो बताता है कि आप कैसे इंसान हैं और आपके इन ने काम को आने वाली पीढ़ी भी याद रखेगी. मुझे आप पर गर्व है सोनू'.