शख्स की पहचान चंडीगढ़ सेक्टर-38 निवासी हरमोहन ग्रेवाल के रूप में हुई
ब्रैपटन। इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोहाली पर पहली बार ऐसा हुआ है कि पुलिस ने एक शख्स से उसके सूटकेस में रखे 29,100 कैनेडियन डॉलर पकड़े हैं। इसकी कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है। डीएसपी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हरसिमरन बल ने बताया कि शख्स की पहचान सेक्टर-38 निवासी हरमोहन ग्रेवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने डीडीआर दर्ज कर उसको इनकम टैक्स की टीम के हवाले कर दिया है। जिक्रयोग है कि दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है। इस दौरान 50 हजार से यादा कैश कैरी नहीं किया जा सकता।
दिल्ली से मोहाली पहुंचा था हरमोहन:
डीएसपी बल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली से मोहाली आने वाले इंडिगो की दोपहर सवा दो बजे की फ्लाइट में एक शख्स काफी मात्रा में पैसे लेकर आ रहा है। सूचनामिलते की डीएसपी ने ट्रैप लगाया और जैसे ही
दिल्ली से फ्लाइट मोहाली उतरी तो टर्मीनल के पास हरमोहन ग्रेवाल को बाहर निकलते समय पकड़ लिया गया। उनके सूटकेस की तलाशी ली गई तो उसमें एक शर्ट के बीच छुपाए हुए कैनेडियन डॉलर मिल गए। इसमें तीन 50-50 और एक 100 व उसके अतिरिक्त 4100 डॉलर का बंडल बनाकर छिपाया हुआ था।
पुलिस ने डॉलर कब्जे में लेकर इनकम टैक्स को सूचित किया
डीएसपी बल ने बताया कि पुलिस ने तुरंत डॉलर कब्जे में लेकर इनकम टैक्स को सूचित किया। मौके पर इनकम टैक्स की टीम पहुंची और ग्रेवाल से डॉलर कब्जे में ले लिए। पूछताछ में ग्रेवाल ने बताया कि उसका चंडीगढ़ में कुछ प्रॉपर्टी का केस चल रहा है। उसको लेकर ही वह कैनेडा से स्पेशल
अपने एडवोकेट को फीस देने के लिए आया था। गत दिवस वह कैनेडा से दिल्ली पहुंचा था और आज वह इंडिगो फ्लाइट में मोहाली पहुंचा था। गौरतलब
है कि इससे पहले भी कई बार चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर इस तरह के मामले सामने आए हैं और बहुत बार सोना भी पकड़ा गया है। ये अपने आप में पहला
मौका है जब इतना बड़ा अमाउंट यहां पकड़ा गया।