प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आतंकवादियों के सरपरस्तों को कड़ा संदेश दिया। पीएम ने कहा कि पुलवामा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों ने बहुत बड़ी गलती की है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के आकाओं को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। पीएम मोदी ने यह बयान वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के मौके पर कही।
पीएम ने कहा, 'पुलवामा हमले के बाद सैनिकों को पूरी स्वतंत्रता दे दी गई है। हमें अपने सुरक्षाबलों पर पूरा भरोसा है। आतंकवाद को कुचलने में हमारी लड़ाई और तेज होगी। मैं आतंकी संगठनों को और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वे बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं। इसकी बहुत बड़ी कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी। मैं देश को भरोसा देता हूं कि इस हमले के पीछे जो ताकतें और गुनहगार हैं उन्हें उनके किए की सजा मिलेगी।'