मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम में एम एस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के रुप में कई बेहतरीन कप्तान हैं, पर विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में टीम के रेगुलर कप्तान हैं। हालांकि खिलाड़ियों को फ्रेश रखने के लिए बीसीसीआई ना सिर्फ खिलाड़ियों को बल्कि कप्तानों को भी रोटेट करती रहती है । इसीलिए कई बार हम रोहित शर्मा को कप्तानी करते हुए देखते हैं, जबकि धोनी हमेशा विकेट के पीछे अपने तजुर्बे से टीम की मदद करते हैं और एक गैर-अधिकारिक कप्तान की भूमिका में नजर आते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा फिनिशर दिनेश कार्तिक ने इन तीनों की कप्तानी के अंतर को बताया।
चाहे एक विकेटकीपर की भूमिका हो या फिनिशर या नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना हो, दिनेश कार्तिक को एकदिवसीय क्रिकेट में अलग-अलग भूमिकाओं में देखा जाता है। कार्तिक के अनुभव और किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने की क्षमता ने उन्हें ना सिर्फ विश्व कप 2019 के दावेदारों में बनाए रखा है.
बल्कि भारतीय टीम के कीमती खिलाड़ियों में से भी एक बन चुके हैं। किसी अन्य खिलाड़ी की तरह कार्तिक को भी कप्तान के साथ की जरुरत पड़ी है। तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक तीनों खिलाड़ियों धोनी, विराट और रोहित की कप्तानी में खेल चुके हैं इसलिए वो तीनों की कप्तानी करने के ढ़ंग को अच्छे से बता सकते हैं!
उन्होंने धोनी की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा, धोनी स्वाभाविक कप्तान हैं और वो मैदान पर दिल और दिमाग दोनों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हैं। वो ज्यादातर निर्णय मैच की परिस्थिति को देखते हुए लेते हैं। दूसरी ओर विराट कोहली एक आक्रामक कप्तान हैं, वो विपक्षी टीम को उन्हीं के अंदाज में जवाब देना पसंद करते हैं, कोहली आत्मविश्वास से भरे हुए कप्तान हैं और वो एक खिलाड़ी और कप्तान के रुप में अपना स्टैंडर्ड ऊपर लेकर जाते जा रहे हैं।